दुनिया का तीसरा अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे वाला शहर काशी, 16 मिनट में कैंट से पहुचेगें गोदौलिया 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: बोलीविया की प्रशासनिक राजधानी ला पाज और मेक्सिको सिटी के बाद काशी दुनिया का तीसरा शहर होगा, जहां शहरी सार्वजनिक परिवहन के रूप में रोपवे से यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक 3.85 किलोमीटर की दूरी लगभग 16 मिनट में तय की जा सकेगी। परियोजना का निर्माण इंटरनेशनल मानक एजेंसी सेंट्रल यूरोपियन नार्म्स के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है।

रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड की प्रसिद्ध कंपनी बर्थोलेट द्वारा किया जा रहा है। पहले चरण के पहले सेक्शन में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से रथयात्रा चौराहा तक स्विस इंजीनियरों ने वाराणसी में रहकर उपकरणों का इंस्टॉलेशन किया। वहीं, ऑस्ट्रिया की विशेषज्ञ कंपनी रोप एक्सपर्ट्स के इंजीनियरों ने रोप पुलिंग का कार्य संपन्न कराया। इसके लिए यूरोप से अत्याधुनिक ड्रोन और उपकरण आयात किए गए थे।

अर्बन रोपवे परियोजना वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक संचालित होगी। इस मार्ग पर कुल पांच स्टेशन- कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया निर्मित किए जा रहे हैं। रोपवे की कुल लंबाई 3.85 किलोमीटर होगी। कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक की दूरी लगभग 16 मिनट में तय की जा सकेगी।

रोपवे पर कुल 148 ट्रॉली कार (गंडोला) संचालित होंगी, जिनमें प्रत्येक में 10 यात्री सवार हो सकेंगे। इसका संचालन प्रतिदिन 16 घंटे होगा। एक दिशा में प्रति घंटे लगभग 3,000 यात्री यात्रा कर सकेंगे, यानी दोनों दिशाओं से मिलाकर एक घंटे में करीब 6,000 लोगों की आवाजाही संभव होगी।

ये भी पढ़ें :
अयोध्या में No Helmet-No Fuel अभियान फेल, सड़क सुरक्षा माह में नहीं हो रहा नियमों का पालन

संबंधित समाचार