ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुआ-भतीजे की मौत: भाई गंभीर रूप से घायल, आरोपी चालक अरेस्ट
अमृत विचार: थाना क्षेत्र स्थित सैनिक स्कूल गेट के पास बुधवार दोपहर बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुआ-भतीजे की मौत हो गई और भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सरोजनीनगर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में ले लिया है। आशियाना के सेक्टर- एम बिरहाना खेड़ा निवासी लल्लन चौरसिया की पत्नी कपूर कली चौरसिया (52) उन्नाव के असोहा निवासी भाई विजयपाल चौरसिया (40) के साथ बुधवार दोपहर बाइक से सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा बेटे अमित चौरसिया के घर जा रही थी।
साथ में विजयपाल का 13 वर्षीय बेटा अंश भी था। दोपहर करीब 1:30 बजे कानपुर रोड स्थित सैनिक स्कूल गेट के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कपूर कली, विजयपाल और अंश सड़क पर गिर पड़े। ट्रक कपूर कली को कुचलता हुआ निकल गया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने कपूरकली को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल विजयपाल और अंश को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान अंश की भी मौत हो गई। विजयपाल की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने ट्रक चालक को स्कूटर इंडिया चौराहे के पास घेर लिया। पुलिस ने चालक को पकड़कर ट्रक कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनाें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन ने बताया कि बुधवार को कपूर कली, बेटे अमित व बहू सहित सभी को गंगासागर जाने के लिए कानपुर से ट्रेन पकड़नी थी।
