भारत-नेपाल सीमा पर 2 नेपाली नागरिक गिरफ्तार,  50 लाख की 10 किलो चांदी बरामद  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

महाराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 50 लाख रुपये की 10 किलो चांदी बरामद की गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरफ्तारी बुधवार को हुई, जब गाड़ियों की जांच पड़ताल के दौरान नेपाल की नंबर प्लेट वाली एक कार को जांच के लिए रोका गया और कार की सीट के पास दो प्लास्टिक के पैकेट मिले। पैकेट खोलने पर उसमें चांदी के टुकड़े मिले।

सीमा शुल्क विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नेपाल के सिद्धार्थनगर जिले के राकेश रजक और समीर कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सहायक सीमा शुल्क आयुक्त सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि कार से करीब 10 किलो चांदी बरामद की गई है और दोनों आरोपियों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बरामद चांदी की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ कर रही है और शक है कि गिरफ्तार किए गए लोग शायद सिर्फ मोहरे हैं और यह रैकेट कहीं और से चलाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें :
गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार, अफसरों को दिया पूरी तत्परता, त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश 

संबंधित समाचार