स्टैच्यू ऑफ यूनिटी व साबरमती रिवर फ्रंट के बीच सी-प्लेन उड़ानें फिर शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। विमान कंपनी स्पाइसजेट की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि वह गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया के नजदीक स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एवं अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच 27 दिसंबर से सी-प्लेन उड़ानें फिर से शुरू करेगी। इन दो स्थानों के बीच एयरलाइन की सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र …

नई दिल्ली। विमान कंपनी स्पाइसजेट की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि वह गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया के नजदीक स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एवं अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच 27 दिसंबर से सी-प्लेन उड़ानें फिर से शुरू करेगी। इन दो स्थानों के बीच एयरलाइन की सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को किया था।

हालांकि शुरू होने के कुछ ही दिन बाद एयरलाइन ने सेवा निलंबित कर दी थी। स्पाइसजेट की ओर से एक वक्तव्य में शुक्रवार को कहा गया, ”स्पाइसजेट की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी स्पाइसशटल अहमदाबाद में साबरमती रीवरफ्रंट और केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच अपनी सी-प्लेन सेवाएं 27 दिसंबर 2020 से पुन: आरंभ करेगी।

इस मार्ग पर प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित होंगी। इन सेवाओं के लिए यात्री 20 दिसंबर 2020 से बुकिंग कर सकेंगे।” सी-प्लेन को 200 किमी की दूरी पर स्थित इन दो स्थानों के बीच रास्ता तय करने में करीब 40 मिनट का वक्त लगता है।

संबंधित समाचार