जॉब एलर्ट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पद का नाम- स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (VP वेल्थ SRM, AVP वेल्थ RM, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव)
पदों की संख्या- 1146
योग्यता- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन
आयु सीमा- VP वेल्थ SRM: 26-42 वर्ष/AVP वेल्थ RM: 23-35 वर्ष/कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव: 20-35
वर्ष
आवेदन की अंतिम तारीख- 10-जनवरी-2026
वेबसाइट- sbi.bank.in
एम.पी. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित
पद का नाम-कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा), सोसायटी मैनेजर, ऑफिसर
पदों की संख्या- (1763 क्लर्क + 313 ऑफिसर) 2076 पद
योग्यता-स्नातक
आयु सीमा-18 से 35 वर्ष (छूट के साथ 40 वर्ष); कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा): 18 से 55 वर्ष
आवेदन अंतिम तारीख- 05-फरवरी-2026
वेबसाइट-apexbankmp.bank.in
बैंक ऑफ इंडिया
पद का नाम-अप्रेंटिस
पदों की संख्या-400
वेतन-13,000 रुपये प्रति माह
योग्यता-किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री
आयु सीमा-20 से 28 वर्ष
आवेदन की अंतिम तारीख-10 जनवरी 2026
वेबसाइट-www.bankofindia.bank.in
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा
चयन आयोग
पद का नाम-लेखपाल
पदों की संख्या-7994
योग्यता-प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET-2025) पास होना चाहिए और आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए
आयु सीमा- 18-40 वर्ष
आवेदन की अंतिम तारीख- 28 फरवरी 2026
वेबसाइट- upsssc.gov.in
