बाराबंकी : सोशल मीडिया पर RSS के खिलाफ विवादित पोस्ट, कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर कथित रूप से विवादित पोस्ट करने के लिए कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मोहम्मदपुर खाला थाने में आरएसएस के एक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। 

शिकायत में आरोप लगाया गयास कि ‘फेसबुक’ पर किया गया पोस्ट संगठन को बदनाम करने के इरादे से किया गया था और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। मुंशीगंज इलाके के रहने वाले धनीराम गुप्ता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि यह पोस्ट कांग्रेस के प्रदेश सचिव और कनिकपुर गांव के रहने वाले आदर्श पटेल ने किया था।

पुलिस ने बताया कि पोस्ट में आरएसएस को कथित तौर पर ‘भारत का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन’ बताया गया था। गुप्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और हिंदू भावनाओं को भड़काने की कोशिश में बार-बार भड़काऊ पोस्ट कर रहे थे। वहीं कांग्रेस नेता आदर्श पटेल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह पोस्ट किसी दूसरे सोशल मीडिया मंच से लेकर ‘फेसबुक’ पर साझा किया था और उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। थाना प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि पटेल के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट की सामग्री, इसके संभावित प्रभाव और सार्वजनिक व्यवस्था पर इसके किसी भी असर की जांच के लिए छानबीन की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार