माघ मेला.. अयोध्या में भीड़ की उम्मीद, व्यवस्थाओं की समीक्षा, विभागों को समय पर तैयारी के जारी किए गए निर्देश
अयोध्या, अमृत विचार: रामनगरी में पखवारे भर फिर श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। इस बार भीड़ मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की होगी। अब प्रशासन का फोकस उनके लिए चाक चौबंद व्यवस्था पर है। मकर संक्रांति का मेला 12 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद 21 जनवरी से 25 जनवरी तक बसंत पंचमी मेले का आयोजन होगा। लगभग पखवारे भर बड़ी संख्या में भीड़ रहने की उम्मीद है।
प्रयाग में माघ स्नान को लेकर भीड़ स्वाभाविक रूप से यहां पहुंचती है। यह परंपरा में शुमार है। प्रयागराज स्नान के बाद अयोध्या में सरयू स्नान और दर्शन पूजन किया जाता है। इसलिए लाखों की भीड़ पहुंचती है। अब श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विभागों की निगरानी शुरू की गई है। जिलाधिकारी ने नागरिक सुविधाओं पेयजल, यातायात, ठहराव जैसे मुद्दों को लेकर विभागों को पत्र जारी कर दिया है।बताया गया है कि 10 जनवरी तक तैयारियों पूरी की जानी है। इसके बाद प्रशासन फिर तैयारियों का रिव्यू कर सकता है।
