Toxic Teaser: यश ने जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, कैरेक्टर का इंट्रो टीज़र रिलीज
मुंबई। रॉकिंग स्टार यश के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए, टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स के मेकर्स ने फिल्म का कैरेक्टर इंट्रो टीज़र रिलीज़ किया है। इस ज़बरदस्त और बेबाक ऐलान के साथ यश के किरदार राय की आधिकारिक एंट्री होती है, जो पहले ही फ्रेम से ध्यान खींच लेती है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के बीच भारी उत्सुकता के माहौल में रिलीज़ हुआ यह कैरेक्टर इंट्रो किसी जश्न की तरह नहीं, बल्कि एक एलान की तरह सामने आता है।
खास बात यह रही कि यश ने टॉक्सिक की दुनिया से सबसे पहले इसकी महिलाओं को रूबरू कराया कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत और तारा सुतारिया। इस फैसले ने साफ कर दिया कि फिल्म की कहानी कई परतों वाली है और इसका विज़न सिर्फ हीरो तक सीमित नहीं, बल्कि दमदार किरदारों से बना है। खुद सामने आने से पहले महिलाओं को केंद्र में रखकर यश ने इशारा कर दिया कि टॉक्सिक तमाशे से नहीं, किरदारों की ताकत से खड़ी है।
और अब, मंच तैयार होने के बाद, फिल्म की धुरी पर रोशनी पड़ती है, राय, जिसे यश निभा रहे हैं। कब्रिस्तान की सिहरन भरी खामोशी के बीच अचानक मचता कोहराम। गोलियों की आवाज़ें सन्नाटे को चीरती हैं, लोग इधर-उधर गिरते हैं और धुएं के बीच से राय बाहर आता है।
शांत, बेपरवाह और पूरी तरह कंट्रोल में। हाथ में टॉमी गन लिए वह पल को जल्दबाज़ी में नहीं जीता, वह उसे अपने नाम करता है। यह कैरेक्टर इंट्रो एक बात बिल्कुल साफ कर देता है, टॉक्सिक कोई आम फिल्म नहीं है, और न ही राय कोई साधारण किरदार।
यश और गीतू मोहनदास द्वारा लिखित और गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स को कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ शूट किया गया है। इसके साथ ही हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और अन्य भाषाओं में डब वर्ज़न की योजना है। वेंकट के नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनी टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
