एसआरएमयू : नए साल में अनुसंधान व नवाचार को मिलेगी नई दिशा, बोले कुलपति
बाराबंकी, अमृत विचार। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (एसआरएमयू) परिसर में नववर्ष के स्वागत को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल (डॉ.) विजय कुमार तिवारी रहे। उन्होंने कार्य मूल्यांकन के आधार पर शिक्षकों के स्केल एवं पदोन्नति की घोषणा की।
इसके साथ ही मटियारी तक बस सेवा शुरू करने की जानकारी दी तथा शिक्षकों से विश्वविद्यालय के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी आमंत्रित किए। कुलपति कर्नल (डॉ.) विजय कुमार तिवारी ने कहा कि यह अवसर बीते वर्ष की उपलब्धियों पर मंथन और भविष्य की योजनाओं को सशक्त करने का है।
उन्होंने कहा कि नए साल में अनुसंधान व नवाचार को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के चांसलर इंजीनियर पंकज अग्रवाल ने अपने संदेश में सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल नई उम्मीदों और नई उपलब्धियों का प्रतीक है।
प्रो-चांसलर इंजीनियर पूजा अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों का समर्पण विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी ताकत है। वर्ष 2026 संस्थान के लिए नई ऊंचाइयों को छूने वाला सिद्ध होगा। वहीं शैक्षणिक सलाहकार आरुषि अग्रवाल ने छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और मूल्यों से जोड़ने पर बल दिया। रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) हेमेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करने में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का समापन चाय संध्या के साथ हुआ।
इस मौके पर रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) हेमेन्द्र शर्मा, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. बी.एम. दीक्षित, इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज के निदेशक एवं विश्वविद्यालय की मीडिया सेल प्रभारी प्रो. रज़ाउर रहमान सहित सभी संकायों के डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
