IAS Transfer : चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। शासन की ओर से जारी आदेश के तहत पर्यटन, मानवाधिकार आयोग और राज्य सूचना आयोग से जुड़े महत्वपूर्ण पदों पर नई तैनाती की गई हैं।
जारी सूची के अनुसार, राजेश कुमार-2 को महानिदेशक, पर्यटन पद से हटाकर सचिव, उप्र. राज्य मानवाधिकार आयोग नियुक्त किया गया है। वहीं, डॉ. वेदपति मिश्रा, जो अब तक राज्य सूचना आयोग में सचिव थे, को महानिदेशक (पर्यटन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा प्रतीक्षारत चल रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुमार प्रशांत को सचिव, उप्र. राज्य सूचना आयोग के पद पर तैनात किया गया है। प्रांजल यादव को सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन, को हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वे अपने मूल पदों पर बने रहेंगे। शासन का कहना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
