अप्रेंटिसशिप योजना में 83 हजार युवाओं को मिला प्रशिक्षण, खुले रोजगार के नए रास्ते

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना वर्ष 2025-26 के दौरान प्रदेश के लगभग 83,000 युवा उद्योगों एवं एमएसएमई इकाइयों में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि अप्रेंटिसशिप योजना “सीखते हुए कमाएं” की अवधारणा को सशक्त कर रही है, जिससे युवाओं को प्रशिक्षण के साथ आर्थिक सहायता भी मिल रही है। उन्होंने बताया कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना (एनएपीएस) और मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना (सीएमएपीएस) के तहत युवाओं एवं प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों को प्रत्यक्ष लाभ दिया जा रहा है। पिछले चार वर्षों में अप्रेंटिसशिप के दायरे को बढ़ाने के उद्देश्य से 795 नए संस्थानों को पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है। व्यावसायिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि सीएमएपीएस योजना के अंतर्गत अब तक 6,164 नए अभ्यर्थियों को लाभ मिला है, जिससे रोजगारपरक प्रशिक्षण को गति मिली है।

संबंधित समाचार