Bareilly : आवास विकास परिषद के अभियंता और नवाबगंज के ईओ लखनऊ तलब

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विधान परिषद समिति की बैठक में अधूरी जानकारी देने के मामले में प्रमुख सचिव के सामने होकर देना होगा स्पष्टीकरण

बरेली, अमृत विचार। उप्र विधान परिषद की विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायत और नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए गठित समिति की गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में अफसर निशाने पर रहे। आवास विकास परिषद से जुड़े प्रकरण पर जवाब नहीं देने पर अभियंता और नवाबगंज से जुड़े प्रकरण की आख्या समय से उपलब्ध न कराने पर अधिशासी अधिकारी को समिति ने लखनऊ तलब किया। समिति ने अभियंता के लिए जिलाधिकारी को डीओ लेटर लिखवाने के भी निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों को लखनऊ में प्रमुख सचिव आवास विकास के सामने पेश होना होगा।

विकास भवन सभागार में सभापति कुंवर महाराज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधान परिषद समिति के सदस्य विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, जयपाल सिंह व्यस्त, पवन सिंह चौहान, बहोरन लाल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने नगर निगम, जिला पंचायत, विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद के कार्यों के बारे में पूर्व निर्धारित बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में समिति ने इंदौर की घटना से सबक लेते हुए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य को स्वच्छ पानी की आपूर्ति पर ध्यान रखने और ओवरहेड टैंकों की सफाई करवाने के निर्देश दिए। सुझाव दिया प्रतिदिन कम से कम एक वार्ड का निरीक्षण स्वयं करें। बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की 1400 दुकानें किराये पर संचालित हैं, जिनका किराया रिवाइज कराया गया है। बैठक में शुद्ध पानी का भी मुद्दा उठा। जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि पानी की शुद्धता की नियमित तौर पर जांच कराई जा रही है। बैठक में नगर निगम के टैक्स निर्धारण, जनसुनवाई पर भी जोर दिया गया।

जिला पंचायत की समीक्षा में बरेली और बदायूं के अधिकारियों से समिति ने अवैध कब्जों, भूमि उपयोग और आय सृजन की गतिविधियों की जानकारी ली। अपर मुख्य अधिकारी डा. नीतू ने बताया कि फरीदपुर की भूमि इंटर कॉलेज के आधिपत्य में है। सिरौली में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का नक्शा तैयार करने की जानकारी दी। इसके अलावा समिति ने जिला पंचायत को अपनी समस्त भूमि का रजिस्टर बनवाने और ऑनलाइन दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने समिति को बताया कि धार्मिक पर्यटन में बरेली को अयोध्या, वाराणसी और मथुरा के बाद चौथे स्थान पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, बीडीए के अधिशासी अभियंता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सुबह 10 से 12 बजे तक अफसर जरूर उठाएं फोन
बैठक में अधिकारियों के फोन नहीं उठाने की शिकायतों पर चर्चा करते हुए विधान परिषद समिति के सभापति कुंवर महाराज सिंह ने बताया कि सुबह 10 से 12 बजे के बीच अफसर फोन जरूर उठाएं। इस दौरान आम जनता और जनप्रतिनिधि फोन करते हैं। स्पष्ट कहा कि हर बार बैठक में अधिकारियों के फोन नहीं उठाने की शिकायतें सामने आती हैं, जो एक गंभीर बात है।

बैठक में बीडीए की प्रगति पर भी चर्चा हुई
समिति ने बरेली विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि रामगंगा नगर की पुरानी अतिक्रमण समस्याएं समाप्त हो चुकी हैं और 95 प्रतिशत भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। दो नई परियोजनाएं वर्तमान में सक्रिय हैं। कहा कि बीडीए का मोबाइल ऐप नागरिकों को 15 दिनों में एनओसी देने की सुविधा प्रदान करता है। समिति ने प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजनाओ, रामायण वाटिका, रुद्रावनम, नाथ नगरी म्यूजियम, बड़ा बाईपास पर इंटरनेशनल मॉल और साइंस म्यूजियम की जानकारी लेते हुए कार्यों की प्रशंसा की और फुटपाथ व सड़कों के संतुलित निर्माण पर ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक के बीडीए में रामायण वाटिका का दौरा भी किया।

संबंधित समाचार