Bareilly : 10वीं की छात्रा का अपहरण, मांगी 15 लाख फिरौती
पीलीभीत की रहने वाली है छात्रा, नवाबगंज में रहकर कर रही पढ़ाई
नवाबगंज/ बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज में कक्षा 10 की छात्रा को बुधवार की शाम को अगवा कर लिया गया। कोचिंग गई छात्रा जब देर शाम तक कमरे पर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हुए और तलाश शुरू की। अपहर्ताओं ने रात में छात्रा के पिता के व्हाट्सएप नंबर पर फोटो भेजी, जिसमें छात्रा के हाथ-पैर बंधे दिख रहे हैं। अपहर्ताओं ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी। नवाबगंज पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करके छात्रा का बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम के साथ एसओजी को लगाया है। छात्रा की लोकेशन दिल्ली में मिलने की बात सामने आई है।
पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र की रहने वाले किसान ने बताया कि उनकी उनकी 15 साल की बेटी 10वीं की छात्रा है। वह नवाबगंज के एक स्कूल में पढ़ती है, जबकि कस्बे में ही किराये के मकान में रहती है। पिता ने बताया कि बुधवार को बेटी कोचिंग गई थी। इसके बाद नहीं लौटी। उन्होंने बताया कि छात्रा रोज शाम को कोचिंग से लौटकर घर पर कॉल करती थी। उसकी कॉल नहीं आई और न ही उसका नंबर लगा तब मकान मालिक से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि छात्रा कमरे पर नहीं है। इसके बाद परिजन नवाबगंज पहुंचे और छात्रा की तलाश शुरू कर दी। छात्रा के पिता ने बताया कि रात में किसी ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर बेटी की तस्वीर भेजी, जिसमें उसके हाथ-पैर बंधे दिख रहे हैं। मैसेज में 15 लाख रुपये फिरौती मांगी गई। 15 लाख की फिरौती का मैसेज पढ़ते ही परिवार के होश उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसओजी सहित कई टीमों को सक्रिय कर दिया है।
छात्रा के अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस की टीमों के अलावा एसओजी को भी खुलासे के लिए लगाया गया है। जल्द ही छात्रा को बरामद करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। -नीलेश मिश्रा, सीओ नवाबगंज।
