Budget 2026: आ गई तारीख, जानिए कब से शुरू होगा संसद का बजट सत्र? संसदीय कार्य मंत्री ने किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को बताया कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण और आम बजट पेश करेंगी।

रिजिजू ने बजट पेश किए जाने की तारीख के बारे में विवरण साझा नहीं किया। एक फरवरी को बजट दिवस के रूप में निर्धारित किया गया है और इस बार एक फरवरी रविवार को है। रिजिजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत सरकार की अनुशंसा पर, माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने बजट सत्र 2026 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के लिए मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सत्र 28 जनवरी 2026 को शुरू होगा और 2 अप्रैल 2026 तक जारी रहेगा।" रिजिजू ने कहा, ‘‘सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और 9 मार्च से संसद की बैठक दूसरे चरण के लिए फिर शुरू होगी।’’ 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का रिकॉर्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी। जबकि यह आज़ादी के बाद देश का 88वां बजट होगा। पहले बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था। लेकिन 2017 से इसे 1 फरवरी को पेश किया जाता है. ऐसा इसलिए है ताकि बजट के प्रस्तावों को अगले वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से लागू किया जा सके। बजट आमतौर पर लोकसभा में सुबह 11 बजे पेश किया जाता है। 

संबंधित समाचार