UP Day 2026 की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार... बोले जयवीर- यूपी दिवस की गूंज विदेशों तक पहुंचाने की योजना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : उप्र. की सांस्कृतिक गरिमा, विकास यात्रा और वैश्विक पहचान को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2026’ की तैयारियों को गति मिल गयी है। इसी क्रम में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचकर आयोजन की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यूपी दिवस की गूंज देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक पहुंचाने की योजना है, जिसके तहत प्रवासी उत्तर प्रदेश वासियों वाले देशों में भी आयोजन किए जाएंगे।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 24 से 26 जनवरी तक प्रस्तावित कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस वर्ष यूपी दिवस को पूर्व वर्षों की तुलना में अधिक भव्य, दिव्य और नव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा, जिससे प्रदेश की गौरवशाली पहचान देश और विदेश तक पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश के गृह मंत्री अमित शाह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) सहित 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण और संस्कृति विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं।

संबंधित समाचार