ज्वेलरी शोरूम में चेहरा ढककर आने वालों की एंट्री बैन: लखनऊ सर्राफा कारोबारियों का फैसला, लूट की बढ़ती घटनाओं पर निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: ज्वेलर्स शोरूम और दुकानों में लूट और टप्पेबाजी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कई सर्राफा संगठनों ने मुंह ढककर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शोरूम में प्रवेश करने से पहले ग्राहक पुरुष हो या फिर महिला को अपने चेहरे से हेलमेट, कपड़ा, मास्क हटाना पड़ेगा। इसे लेकर लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन की एक बैठक शुक्रवार को गोमतीनगर में की गई है। 

अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गोमतीनगर बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिना पहचान सर्राफा के शोरूम में प्रवेश नहीं मिलेगा। व्यापारियों का तर्क और नाराजगी यह है कि वह कमाई से ज्यादा टप्पेबाजी व लूट की घटनाओं में ज्वेलरी खो बैठते हैं। सोने व चांदी के गहने शोरूम से पहचान छिपाकर गायब किए जा रहे हैं।

बोले संगठन

-इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के नार्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया कि झांसी में हुई घटना के बाद से इब्जा ने इसकी पहल की। इब्जा द्वारा शुरू की गई। इस पहल को हर संगठन द्वारा अपनाने पर विचार किया जाना चाहिए। ज्वेलर्स जैसे अपने माल में पारदर्शिता बरतता है उसी तरह ग्राहक को भी शोरूम में प्रवेश करने से पहले चेहरे पर किसी प्रकार का नकाब नहीं लगाना चाहिए।

-वहीं लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदीश जैन कहते हैं कि गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखेंगे। पुरुषों को शोरूम में प्रवेश करने से पहले मंकी कैप, हेलमेट व मास्क उतारना होगा। महिलाओं को छूट तो होगी लेकिन पहचान होनी चाहिए। कारोबारियों को अपने प्रवेश द्वार पर सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। ऐसे प्रतिबंध चर्चा के लिए हैं।

ये भी पढ़ें : 
कैसे हो संचालन... लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन पर 950 बसों पर 45 प्लेटफार्म, यात्रियों के लिए परेशानी का सबब  

 

संबंधित समाचार