कानपुर : घुड़सवारी के उत्पादों का बढ़ा बाजार, 30 करोड़ का ऑर्डर मिलने की उम्मींद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में लेदर सेक्टर से जुड़े घुड़सवारी के उत्पादों की मांग बढ़ गई है। अचानक बढ़ी यह मांग खाड़ी देशों के खरीदारों की ओर से है। इनमें वहां पर इस वक्त घुड़सवारी का सीजन और निर्यातकों की ओर से दूसरे देशों के मुकाबले कम रेट पर ऑफर है। फिलहाल यह माना जा रहा है कि इसी महीने शहर के निर्यातकों को इस सेग्मेंट में लगभग 30 करोड़ रुपये के ऑर्ड हासिल हो सकते हैं। 

शहर से खाड़ी देशों में घुड़सवारी से जुड़े उत्पादों का लगभग 3 सौ करोड़ रुपये का निर्यात होता है। इस बार यह निर्यात लगभग 20 फीसदी अधिक होने का अनुमान निर्यात विशेषज्ञ लगा रहे हैं। फिलहाल शहर से हाल ही में घुड़सवारी और घुड़सवार के लिए आने वाले सेफ्टी प्रोडक्ट पर वहां के खरीदार और निर्यातकों के बीच बातचीत फाइनल हो गई है।

बातचीत का दौर सिर्फ प्रोडक्ट के सप्लाई चेन पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि 20 जनवरी तक यह ऑर्डर फाइनल हो सकेंगे। इनमें सबसे अधिक काठी, दरी पैड, हेड स्टॉल ब्रिज कॉलर शामिल है। इसी तरह घुड़सवार के लिए जैकेट, राइडिंग बूट सहित अन्य उत्पादों का निर्यात इसी महीने संभव हैं। यह भी माना जा रहा है कि ओमान के साथ हुए एफटीए के बाद खाड़ी देशों के खरीदारों का रुझान और अधिक बढ़ गया है। 

इस मामले पर निर्यातक मोहम्मद एहसान ने बताया कि खाड़ी देशों के निर्यातक सबसे अधिक प्योर लेदर क्वालिटी के उत्पादों को मांग रहीं है। इसी तरह सना इंटरनेशनल एक्जिम के एमडी डॉ. जफर नफीस ने कहा कि घोड़े क उत्पादों के मामले में शहर के प्रोडक्ट चीन के प्रोडक्ट को सीधी टक्कर दे रहे हैं। उधर निर्यातक दानिश अहमद ने बताया कि ओमान के एफटीए के बाद हम लोगों को खाड़ी देश एक बड़े निर्यात बाजार के रूप में दिख रहा है।  

हैंड मेड प्रोडक्ट अधिक

शहर के लेदर सेक्टर में खाड़ी देशों के खरीदार सबसे अधिक हैंड मेड प्रोडक्ट को प्राथमिकता दे रहे हैं। यही वजह है कि चीन की ओर से तैयार प्रोडक्ट को वे दूसरे नंबर का आंक रहे हैं। निर्यातकों ने बताया कि इस तरह के रुझान से शहर के हाथ के कारीगरों को निर्यात उत्पादों क साथ जुड़कर अधिक लाभ हासिल होगा। यदि आने वाले समय में हाथ के बने प्रोडक्ट की और अधिक मांग बढ़ती है तो अमेरिकन टैरिफ से घर बैठे कारीगरों को दोबारा काम हासिल हो सकेगा।

संबंधित समाचार