विराट कोहली ने रचा इतिहास: वनडे में 309वां मैच खेल सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा, अब टॉप-4 से बस कदम भर दूर!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वडोदरा: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का आगाज आज वडोदरा के स्टेडियम में हो गया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले, कप्तान शुभमन गिल के साथश्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की जोरदार वापसी हुई है।

लेकिन आज का सबसे बड़ा सुर्खियां बटोरने वाला पल विराट कोहली का था। मैदान पर उतरते ही कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। वनडे फॉर्मेट में 309वां मैच खेलते हुए उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (308 मैच) को पीछे छोड़ दिया और भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया।

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप-5

1. सचिन तेंदुलकर – 463 मैच  
2. एमएस धोनी – 347 मैच  
3. राहुल द्रविड़ – 340 मैच  
4. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 334 मैच  
5. विराट कोहली – 309 मैच  

कोहली अब सिर्फ अजहरुद्दीन से 25 मैच पीछे हैं। अगर फॉर्म बरकरार रही तो यह रिकॉर्ड जल्द ही उनके नाम हो सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का शतक का इंतजार

विराट का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा से जबरदस्त रहा है। कीवी टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 6 शतक ठोके हैं और इस मामले में संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं। अगर इस सीरीज में कोहली एक और शतक लगाने में कामयाब रहे, तो वे अकेले इस रिकॉर्ड पर कब्जा कर लेंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतकीय पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में कोहली ने बल्ले से कमाल दिखाया था। फैंस और पूर्व खिलाड़ी सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या 'चेज मास्टर' आज फिर से मैदान पर आग लगाएंगे।

संबंधित समाचार