लखपति दीदी संकल्प की दिशा में बड़ा कदम... महिलाओं के लिए ई-रिक्शा-पिंक ऑटो योजना की शुरुआत, जानें क्या बोले केशव प्रसाद मौर्या

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और लखपति दीदी के संकल्प को साकार करने की दिशा में रविवार को एक बड़ा कदम उठाया गया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए तीन नवीन कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।

बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर नवनिर्मित बारात घरों के संचालन को लेकर तीन ग्राम संगठनों और तीन ग्राम पंचायतों के बीच अनुबंध कराए गए। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम दर पर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए स्थान व कैटरिंग सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे जहां ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी, वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी प्राप्त होगा। वर्तमान में जनपद में 60 बारात घरों के संचालन की प्रक्रिया चल रही है।

महिला सशक्तिकरण को गति देते हुए जीएमआर वीआर लक्ष्मी ग्रुप और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बीच पिंक ऑटो संचालन को लेकर अनुबंध किया गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री उद्यमिता योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पिंक ऑटो, प्रशिक्षण और ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी द्वारा प्रति ऑटो 35 हजार रुपये सीएसआर मद से सहयोग दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत महिलाओं को 2.5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराकर ई-रिक्शा प्रदान किए गए। वर्तमान में 30 महिलाओं को ई-रिक्शा दिए जा चुके हैं और 108 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में कुल 250 महिलाओं को ई-रिक्शा संचालन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

उपमुख्यमंत्री ने पांच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ई-रिक्शा प्रदान किए। मुनारी की पूनम देवी ने बताया कि वह ई-रिक्शा से प्रतिदिन लगभग 1800 रुपये की आय अर्जित कर रही हैं। उपमुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन, जिला प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर एसएचजी महिलाओं की कैंटीन खुलवाने के निर्देश दिए, जिससे प्रदेश में एक करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार