यूपी में सामूहिक विवाह की तैयारी तेज, फरवरी में बंधेंगे शादी के संबंध में... सत्यापन शुरू
लखनऊ, अमृत विचार : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब जोड़ों का विवाह फरवरी में कराया जाएगा। अब तक 500 से अधिक आये आवेदनों का सत्यापन समाज कल्याण विभाग ने शुरू कर दिया है। इस बार आयोजन ब्लॉक स्तर पर किए जाएंगे। इस वर्ष कुल 977 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य है। इसमें नवंबर में 353 जोड़ों का विवाह कराया गया था। शेष जोड़ों का विवाह फरवरी में कराया जाएगा। इसके आवेदन शुरू हो गए हैं। नये व पुराने 500 से अधिक आवेदन विभाग को मिले हैं। सभी का नगर व ग्रामीण इलाकों में सत्यापन शुरू हो गया है।
इस बार बीडीओ अपने विकास खंडों पर विवाह की तिथि तय करके जोड़ों का विवाह कराएंगे। आवेदनों का सत्यापन करने के बाद पोर्टल पर विवाह की तिथि प्रस्तावित करेंगे। योजना के तहत कुल एक लाख रुपये का लाभ मिलता है। इसमें 60 हजार रुपये लड़की को, 15 हजार रुपये खाना-पीना व 25 हजार रुपये का लड़की को गृहस्थी का सामान दिया जाता है।
