अक्षदीप के आतिशी शतक से जीता लाइफ केयर, सुबोध मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ आगाज
लखनऊ, अमृत विचार: सुबोध मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में लाइफ केयर और आरईपीएल क्रूसेडर्स ने जीत के साथ शुरुआत की। लाइफ केयर ने कुहू स्पोर्ट्स को 53 और आरईपीएल क्रूसेडर्स ने यार्कर क्लब को 127 रनों से हराया।
जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में लाइफ केयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया। आईपीएल स्टार अक्षदीप नाथ ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। कुहू स्पोर्ट्स की ओर से निशांत, शाहिद अंसारी और आदित्य सिंह को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुहू स्पोर्ट्स की टीम आठ विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। आदित्य सिंह ने 46 रन और वात्सल्य ने 34 रनों का योगदान दिया।
लाइफ केयर की गेंदबाजी में सौमित्र ने तीन विकेट झटके, जबकि सुजीत गिरी ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। दिन के दूसरे मुकाबले में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। शुभम चौबे ने 59 और साहब युवराज ने 49 रनों की उपयोगी पारी खेली। यार्कर क्लब की ओर से सार्थक दीक्षित और विकास यादव ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जवाब में यार्कर क्लब की पूरी टीम 14.2 ओवर में 84 रनों पर सिमट गई। कार्तिकेय सिंह ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। आरईपीएल क्रूसेडर्स की ओर से क्षितिज मिश्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 13 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई।
