विद्युत सखियां फिर होंगी सक्रियः 20 महिलाओं को प्रशिक्षित कर आजीविका से जोड़ा, हर महीने 40 हजार तक कमाई का मौका
लखनऊ, अमृत विचार : जिले के ग्रामीण इलाकों में निष्क्रिय हो चुकीं विद्युत सखियां फिर से कामकाज करके आजीविका से जुड़ेंगी। सोमवार को विकास भवन सभागार में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से 20 निष्क्रिय विद्य़त सखियों को प्रशिक्षित करके उन्हें तौर-तरीके बताए गए।
जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की कुल 391 महिलाएं विद्युत सखी के तौर पर चयनित हैं। यह घर-घर बिजली बिल कलेक्शन और जमा करने का काम करती हैं। इनमें 20 विद्युत सखी निष्क्रिय हैं, जिन्हें जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला मिशन प्रबंधक तैफीक ने प्रेरित करके फिर से आजीविका से जोड़ा। कार्य में आ रही समस्या का समाधान करके मोबाइल बिल कलेक्शन से लेकर जमा करने के तरीके बताए। कहा कि एक बिल पर 12 से 22 और बड़े बिल पर 50 रुपये कमीशन मिलता है। कई विद्युत सखियां हर माह 40 हजार रुपये तक कमाती हैं। जिन्हें प्रशिक्षित किया उन्हें हर माह एक हजार बिल कलेक्शन का लक्ष्य दिया। इससे उनकी आजीविका में सुधार आएगा।
