मुजफ्फरनगरः 14 साल की लड़की से बलात्कार का आरोपी युवक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना क्षेत्र में 14 साल की लड़की से बलात्कार कर उसे धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 14 साल की लड़की सोमवार शाम को अपने मामा के घर पर थी जहां आरोपी आसिफ (22) पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह ले गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने उससे कथित रूप से दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि आसिफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
