संगम तट पर लग्जरी आध्यात्मिक ठहराव! UPSTDC की शानदार टेंट सिटी में 50 प्रीमियम कॉटेज, सात्विक भोजन से लेकर भजन-कीर्तन तक सब कुछ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः मकर संक्रांति समेत माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) की तरफ से संगम तट पर अत्याधुनिक टेंट सिटी बसाई गई है। संगम की रेत पर बनाई गई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित टेंट कॉलोनी कल्पवासियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

मंगलवार को इस बाबत जानकारी देते हुए प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अरैल सेक्टर-7 में त्रिवेणी पुष्प से पहले विकसित टेंट कॉलोनी में कुल 50 शानदार कॉटेज तैयार किए गए हैं। इनकी ऑनलाइन बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। टेंट सिटी को तीन श्रेणियों प्रीमियम (15,000), लग्जरी (11,500) और डीलक्स (7,500) में विभाजित किया गया है। कुल 12 प्रीमियम, 8 लग्जरी और 30 डीलक्स कॉटेज बनाए गए हैं। यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं को शुल्क के अंतर्गत सात्विक भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि टेंट सिटी परिसर में यज्ञशालाओं का निर्माण किया गया है, जहां लगातार भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कलाग्राम भी विकसित किया गया है, जिसमें स्थानीय शिल्प, हस्तकला और लोककलाओं को मंच दिया जा रहा है।

जयवीर सिंह ने कहा कि माघ मेला 2026 में रोजगार और नवाचार को भी नई दिशा मिली है। संगम टेंट कॉलोनी में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) प्रदर्शनी के तहत प्रयागराज की प्रसिद्ध मूंज कला के स्टॉल लगाए गए हैं। इससे स्थानीय कारीगरों को रोजगार मिल रहा है और उनके उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध हो रहा है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत माघ मेला अब केवल धार्मिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह पर्यटन, संस्कृति, रोजगार और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम बन गया है।

संबंधित समाचार