Lohri festival: बाराबंकी में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व, भांगड़ा, गिद्दा पर झूमे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा और रामजानकी मंदिर में मंगलवार को पंजाबी व सिख समाज ने लोहड़ी का पर्व पूरे उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया। सुबह से ही पर्व की रौनक दिखाई देने लगी, जो देर रात तक जारी रही।

cats

पंजाबी लोकगीत 'सुंदरिये मुंदरिये हो… दुल्ला भट्टी वाला हो' की धुनों पर ढोल-नगाड़ों की थाप गूंजती रही और लोग भांगड़ा व गिद्दा करते नजर आए। लोहड़ी के अवसर पर नवविवाहित जोड़ों ने अग्नि की परिक्रमा कर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। घर-घर में विशेष पकवानों की तैयारी की गई। गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में हजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह द्वारा कीर्तन-भजन किया गया।

cats

कार्यक्रम के समापन पर केसरिया दूध का वितरण हुआ, जिसे संगत ने एक साथ बैठकर ग्रहण किया। वहीं रामजानकी मंदिर में पंडित सोनू तिवारी ने श्रीराम भगवान का विधिवत पूजन कराया। श्रद्धालुओं द्वारा कीर्तन-भजन किया गया। शाम को लाजपत नगर में लोहड़ी जलाकर पूजा-अर्चना की गई। तिल, गुड़, मूंगफली और रेवड़ी का प्रसाद बांटा गया।

cats

महिलाओं और बच्चों ने लोहड़ी की अग्नि की परिक्रमा कर तिल, रेवड़ी और मूंगफली अर्पित की। जिन घरों में इस वर्ष विवाह हुआ या संतान का जन्म हुआ, वहां विशेष उत्साह और धूम देखी गई। इस अवसर पर सरदार चरणजीत सिंह, प्रधान भूपेंद्र सिंह, अनिल अग्रवाल, विनोद गाबा, राजदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, राकेश उप्पल, तनप्रीत सिंह, मालकीत सिंह, तनमीत सिंह, अरुण अग्रवाल और करण पुरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार