Lucknow News:किचन में ताला, बाहर से लेकर प्रसूताओं को परोसा जा रहा खाना... CHC अलीगंज का हाल बदहाल
एक सप्ताह बीतने के बावजूद नहीं संचालित हो सका किचन
लखनऊ, अमृत विचार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अलीगंज में करीब एक सप्ताह बाद भी किचन का नियमित संचालन शुरू नहीं हो सका है। रसोइयां को लंबे समय से भुगतान न मिलने के कारण उसने काम बंद कर दिया है। स्थिति बिगड़ने पर संबंधित वेंडर बाहर से भोजन मंगाकर प्रसूताओं को वितरित कर रहा है, लेकिन प्रसूताओं का आरोप है कि उन्हें डाइट चार्ट के अनुसार न तो भोजन मिल रहा है और न ही नाश्ता।
प्रसूताओं का कहना है कि अस्पताल में मिलने वाला भोजन केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। नाश्ता और पौष्टिक आहार की जगह सामान्य खाना देकर जिम्मेदारी पूरी की जा रही है। वहीं वेंडर का कहना है कि सीएचसी परिसर में निर्माण कार्य चलने के कारण किचन में पानी की आपूर्ति बाधित है, जिससे वहीं खाना बनाना संभव नहीं हो पा रहा है।
सीएमओ कार्यालय की ओर से बीते वर्ष जनवरी में सभी सीएचसी में भोजन-नाश्ता व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई थी, जिसमें एक कंपनी को ठेका दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत वेंडर को प्रति मरीज प्रतिदिन करीब 135 रुपये भोजन-नाश्ते के लिए भुगतान किया जाता है। इसी वेंडर के माध्यम से सीएचसी परिसर में भोजन तैयार कराया जा रहा था।
आरोप है कि बीते छह माह से वेंडर ने रसोइयां को मानदेय नहीं दिया, जिससे नाराज होकर उसने काम करना बंद कर दिया।
सीएचसी प्रभारी डॉ. हेमंत का कहना है कि उनका अनुबंध सीधे वेंडर से है, इसलिए रसोइयों के भुगतान में अस्पताल प्रशासन हस्तक्षेप नहीं कर सकता। किचन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। फिलहाल वेंडर बाहर से खाना-नाश्ता मंगाकर वितरित कर रहा है और जल्द ही किचन का संचालन शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
