मकर संक्रांति पर SRMU में फन-डे का आयोजन, जमकर हुई मस्ती
बाराबंकी, अमृत विचार। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (एसआरएमयू) परिसर में बुधवार को फन-डे कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
2.jpg)
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चांसलर इं. पंकज अग्रवाल एवं प्रो-चांसलर इं. पूजा अग्रवाल ने सभी निदेशकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए फन-डे को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल (डॉ.) विजय कुमार तिवारी ने भी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
4.jpg)
विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार आरूशी अग्रवाल, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) हेमंत शर्मा, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. (डॉ.) बी.एम. दीक्षित एवं इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज के निदेशक व विश्वविद्यालय की मीडिया सेल प्रभारी प्रो. (डॉ.) रज़ाउर रहमान ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सकारात्मक ऊर्जा, आपसी समन्वय और उत्साह को बढ़ावा देते हैं।
3.jpg)
फन-डे के दौरान तम्बोला, तीन पैर दौड़, म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी, 50 मीटर दौड़, क्रिकेट एवं पतंगबाजी जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
5.jpg)
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति कर्नल (डॉ.) विजय कुमार तिवारी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज ढिगरा व डॉ. अन्दलीप ज़हरा ने किया। कार्यक्रम का समापन डीजे की धुनों के साथ हुआ।
