बाराबंकी में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल, तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश, 23 जनवरी को आयोजन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश दिवस–2026 और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को मनाए जाने वाले नागरिक सुरक्षा दिवस की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया। इस दौरान बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार पुलिस लाइन, बाराबंकी में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। 

23 जनवरी को शाम 6 बजे सायरन बजाकर विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रखी जाएगी और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की विभागीय तैयारियों का व्यवहारिक परीक्षण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य, विद्युत, नगर निकाय, होमगार्ड एवं अन्य विभागों को आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया, प्राथमिक उपचार और आपात सेवाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया जाए। बैठक में अनुपस्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी का वेतन बाधित करने के आदेश भी दिए गए।

ये भी पढ़ें : 
बाराबंकी में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित, BLO ड्यूटी से मुक्त हों शिक्षक, संघ ने प्रदेश सरकार से की मांग

संबंधित समाचार