Moradabad: घेराबंदी कर नशा तस्कर को किया गया गिरफ्तार, गांजा बरामद
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान घेराबंदी कर एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार के साथ गश्त कर रहे थे। नागनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिया के आगे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 910 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम राकेश पुत्र राजपाल निवासी रतूपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर चालान किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।
