आशियाना बनाना हुआ महंगा, इस्पात की कीमतें भर रहीं रफ्तार, सीमेंट और गिट्टी भी महंगी
लखनऊ, अमृत विचार: सरिया की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। सीमेंट की कीमतों में भी उछाल बना हुआ है। ऐसे में आशियाना बनाने वालों को जोर का झटका लगा है। आमजनों के निर्माण में सबसे ज्यादा खलल इस्पात की तेजी डाल रही है।
शुरुआती माह में करीब 52,000 हजार रुपये टन चल रही सरिया की कीमत अब बढ़कर 60,000 रुपये टन हो गई है। वहीं बड़े ब्रांड और महंगे हैं। इससे छत, कॉलम और लिंटर बनाने में उपभोक्ताओं की जेब हल्की हो रही है। यही नहीं कबरई की गिट्टी के भाव में प्रति ट्रक हजार घनफीट की कीमत पहले 54,000 थी जो अब बढ़कर 58,000 हो गई है।
उप्र सीमेंट व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने बताया कि शुरुआती माह में इस्पात का भाव करीब 52,000 रुपये टन था। पांच दिन पहले इसकी कीमत 57,000 रुपये टन तक पहुंच गई। आज का भाव 60,000 रुपये टन है। वहीं सीमेंट की प्रति बोरी में दस रुपये का इजाफा किया गया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि सीमेंट कंपनियां लगातार भाव बढ़ाने का दबाव बना रही हैं।
भवन सामग्री रुपये ( प्रति ट्रक हजार घनफीट) -जनवरी शुरुआत -आज के रेट
-गिट्टी -54,000 -58,000
-मौरंग का ट्रक-60,000 -62,000
-बालू का ट्रक-28,000 - 30,000
-ईंट प्रति हजार- 7,500 से -8,000
सरिया रुपये प्रति टन- जनवरी शुरुआत -आज का भाव
- 52,000 -60,000
