पहले दिन इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा, अयोध्या की खुशी ने जीते दो स्वर्ण पदक
जैबलिन में दीपांशी, 800 मीटर में प्रीति व 3000 मीटर दौड़ में सुष्मिता को स्वर्ण पदक
अयोध्या, अमृत विचार: प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रदेशीय समन्वय सीनियर महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता गुरुवार को डाभासेमर के डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में शुरू हुई। पहले दिन अयोध्या की खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अयोध्या की खुशी ने 400 मीटर व 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
मुख्य अतिथि महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 18 मंडलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, शुक्रवार को प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा।
प्रतियोगिता के पहले दिन हुई 300 मीटर दौड़ में अयोध्या की सुष्मिता यादव प्रथम, झांसी की साधना यादव द्वितीय व काजल चौधरी बस्ती की तृतीय रहीं। 400 मीटर दौड़ में अयोध्या की खुशी यादव प्रथम, अयोध्या की कोमल यादव द्वितीय व आजमगढ़ की स्नेहा तृतीय रहीं। 100 मीटर फर्राटा दौड़ में अयोध्या की खुशी यादव प्रथम, अयोध्या की गीता यादव द्वितीय व वाराणसी की काजल कुमारी तृतीय रहीं। 800 मीटर दौड़ में अयोध्या की प्रीति यादव प्रथम, अयोध्या की आयुषी द्वितीय व आजमगढ़ की स्नेहा तृतीय रहीं। 400 मीटर हर्डिल्स में वाराणसी की आर्या सिंह प्रथम, अयोध्या की रंजना देवी द्वितीय व आजमगढ़ की रिया राजभर तृतीय रहीं। 100 मीटर हर्डिल्स में वाराणसी की खुशी पटेल प्रथम, वाराणसी की वंदना द्वितीय व अलीगढ़ की अंजली यादव तृतीय रहीं। ट्रिपल जंप स्पर्धा में वाराणसी की जगतनंदनी पटेल प्रथम, मेरठ की चंचल रानी द्वितीय व प्रयागराज की रितु सरोज तृतीय रहीं।
जैबलिन थ्रो स्पर्धा में अयोध्या की दीपांशी मौर्या प्रथम, अलीगढ़ की नीतू द्वितीय व बस्ती की काजल तृतीय रहीं। इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी रायबरेली/ प्रतियोगिता के शिकायत निदानकर्ता अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम, उप क्रीड़ाधिकारी विवेक कुमार, शकील अहमद अन्सारी, मुकेश कुमार सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव, ऑफीसियल्स, प्रशिक्षक, खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
