Bhabiji Ghar Par Hain Trailer: बड़े पर्दे पर आ रही अंगूरी भाभी, अब चार गुना मस्ती के साथ होगा धमाल, ट्रेलर रिलीज
मुंबई। फिल्म 'भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक दशक से ज्यादा समय तक टीवी पर दर्शकों को गुदगुदाने के बाद, 'भाबीजी घर पर हैं!' अब अपनी दुनिया को और बड़ा करते हुए अपनी आने वाली थिएट्रिकल फिल्म 'भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन' के साथ तैयार है।
ज़ी स्टूडियोज़ और एडिट टू ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 'भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन' को ज़ी सिनेमा, संजय कोहली और बिनैफर कोहली ने प्रोड्यूस किया है और ज़ी स्टूडियोज़ व संजय कोहली ने इसे प्रस्तुत किया है।
इस फिल्म में शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव, आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर, रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ अहम भूमिकाओं में नजर आयेंगे। शुभांगी अत्रे ने कहा, "भाबीजी यूनिवर्स हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहा है और अब इसे बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में देखना मेरे लिए सच में अलग एहसास है। हमने यह फिल्म सिर्फ 17 दिनों में शूट की और उस दौरान हम सबने बहुत मस्ती भी की।
इस बार दर्शक अंगूरी की शरारतों का नया रंग देखेंगे और कई सरप्राइज़ भी मिलेंगे। रवि किशन सर और मुकेश तिवारी सर के साथ काम करना मेरे लिए सीखने वाला अनुभव रहा और मुझे उम्मीद है कि फैंस को जो आगे आने वाला है, वह उन्हें बहुत पसंद आएगा।" रवि किशन ने कहा, "जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं बहुत खुश हो गया, क्योंकि मुझे पता चल गया था कि यह कोई आम कॉमेडी नहीं है।
'भाबीजी घर पर हैं!' एक कल्ट शो है और फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा। सेट पर सभी के साथ मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग बन गई। शुभांगी के साथ भी मेरा बहुत मजेदार समय रहा, हमारे कई सीन साथ थे और सेट पर लगातार हँसी का माहौल था। मेरा किरदार एकदम विलेन वाला है और कहानी में कुछ ऐसे ट्विस्ट लाता है, जो दर्शकों ने सोचे भी नहीं होंगे।" 'भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन' 06 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
