सिंगल यूज प्लास्टिक का न प्रयोग करना हम सभी की जिम्मेदारी- अंगद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण आवश्यक है। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह विचार विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह ने जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में राजकीय जिला पुस्तकालय में आयोजित स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन के लिये वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में लगभग 250 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंगद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सिंह, सर्जन डॉ. सुधीर वर्मा एवं पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। डीआईओएस OP त्रिपाठी ने स्वस्थ जीवनशैली व सस्टेनेबल डेवलपमेंट की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। 

जिला विज्ञान क्लब समन्वयक आशीष पाठक ने ई-वेस्ट के समुचित निस्तारण की जानकारी दी। डॉ. राजीव सिंह ने संतुलित आहार, उचित नींद व मिलेट्स के महत्व को बताया। डॉ. सुधीर वर्मा ने हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन करते हुए रिड्यूस, रीयूज व रिसायकल के सिद्धांत समझाए। डॉ. पूनम सिंह ने छात्राओं के स्वास्थ्य व जंक फूड से होने वाले नुकसान पर चर्चा की। कार्यक्रम में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में लगभग 90 तथा पोस्टर प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

निर्णायक मंडल कृत वर्मा, रणविजय, ममता पांडेय, सीमा व सदफ इमरोज के निर्णय के अनुसार पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के आनंद, वैदिक, मो. सईद, शरद, हरिकेश, सिराज, कुंदन, जमील उर रहमान व बालिका इंटर कॉलेज की आयुषी, रुश्दा, मोहिनी को क्विज में तथा समीरुल निशा, सईमा सना, क्रिसका शर्मा, लक्ष्मी यादव और डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की रजनी को पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर शिक्षक नलिन श्रीवास्तव, नीलम देवी, गौतम चौधरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : 
बाराबंकी में खतौनी, राशन कार्ड से जुड़े मामलों का मौके पर समाधान, 262 शिकायतें प्राप्त, 39 का मौके पर निस्तारण

संबंधित समाचार