बाराबंकी : बोर्ड बैठक में 2026-27 का बजट और वार्षिक योजना अनुमोदित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जिला पंचायत बाराबंकी की बोर्ड बैठक शनिवार को सभागार में अध्यक्ष राजरानी रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की कार्रवाई अपर मुख्य अधिकारी आशुतोष कुमार के निर्देशन में निर्धारित एजेण्डा के अनुसार शुरू हुई।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का पुनरीक्षित बजट 135.72 करोड़ और 2026-27 का मूल बजट 74.50 करोड़, जिला पंचायत की पंचम/पंद्रहवीं वित्त योजना के तहत वार्षिक कार्य योजना, कर सूची, मनरेगा योजना का लेबर बजट तथा "खनिज परिवहन उपविधि" को सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में विभिन्न सदस्य और जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से स्वास्थ्य, विद्युत, जल निगम, सिंचाई, कृषि व लोक निर्माण से जुड़े मुद्दे उठाए, जिनके समाधान के लिए अध्यक्ष ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

बैठक में राज्यमंत्री सतीश शर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, सदर विधायक धर्मराज सिंह यादव, जैदपुर विधायत गौरव रावत, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, जिला पंचायत सदस्यग, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, वित्तीय परामर्शदाता, कार्य अधिकारी व अभियंता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार