सनातन विरोधियों को मुर्गा बनाओ : 'सनातन इन्फ्लुएंसर सम्मान' में बोले रेसलर खली
मथुरा। देश के जानेमान रेसलर 'द ग्रेट खली' ने सनातन धर्म और इसे निशाना बनाने वालों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। खली ने दो टूक शब्दों में कहा कि जो लोग सनातन धर्म के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन्हें 'मुर्गा' बना देना चाहिए। वृंदावन में आयोजित 'सनातन इन्फ्लुएंसर सम्मान' कार्यक्रम के दौरान खली ने आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन महाराज के प्रयासों की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा, "देवकीनंदन महाराज ने सनातन धर्मियों को एकजुट करने के लिए जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। हमें गर्व है कि हमारे देश में ऐसे संत हैं जो बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्र हित और धर्म के लिए जी रहे हैं।" खली ने आगे कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत समझते हैं कि उन्हें अपने धर्म के काम आने का मौका मिल रहा है। दुनिया भर में सनातनियों पर हो रहे हमलों और बांग्लादेश जैसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए खली ने कहा कि ये सब बहुत गलत है।
उन्होंने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा, "हम सबको इकट्ठा होना होगा ताकि भविष्य में कोई हमें टारगेट न कर सके।" जब उनसे पूछा गया कि सनातन विरोधियों के लिए उनका क्या संदेश है, तो उन्होंने अपने चिर-परिचित सख्त लहजे में कहा, "सारे सनातनी इकट्ठे हो जाएं और विरोधियों को मुर्गा बना दें, ताकि वे दोबारा आवाज न उठा सकें।"
धर्म के साथ-साथ खली ने युवाओं को खेलों से जुड़ने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने फिटनेस पर जोर देते हुए कहा,युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों में हिस्सा लेना चाहिए।फिट रहना केवल व्यक्तिगत जरूरत नहीं, बल्कि देश के हित के लिए भी जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विश्वगुरु' बनने के सपने को पूरा करने के लिए युवाओं का स्वस्थ और सक्रिय होना अनिवार्य है।
