अनुशासन विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए बनाता है सक्षम : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने रविवार को छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर सुविधाएं एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने पर बल दिया। राज्यपाल पटेल ने चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के परिसर में स्थित सरोजिनी नायडू एवं गोदावरी गर्ल्स छात्रावासों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने छात्रावासों में निवासरत छात्राओं से संवाद कर उन्हें उपलब्ध सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल, स्वच्छता आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रावासों एवं विभागों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिये आवश्यक निर्देश दिए। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर सुविधाएं एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने पर बल दिया। 

उन्होंने पठन-पाठन एवं प्रायोगिक कार्यों में उपलब्ध संसाधनों के पूर्ण उपयोग पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि सभी पाठ्यक्रमों में आवश्यकता के अनुरूप शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने परिसर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए। 

इस दौरान समीक्षा बैठक में छात्रावासों, खेलकूद मैदान, जैविक खेती, व्यायामशाला, तरणताल तथा एनआईआरएफ में विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर राज्यपाल ने निर्देश दिया कि शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन एवं सुव्यवस्थित अधोसंरचना ही विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए सक्षम बनाती है। 

इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल (शिक्षा) डॉ. पंकज एल. जानी, विश्वविद्यालय के कुलपति के. विजयेंद्र पांडियन, कुलसचिव एवं निदेशक प्रशासन श्रीमती रेनू सिंह, अर्थ नियंत्रक संजय राय सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशकगण, विभागाध्यक्ष, छात्रावासों के अधीक्षक, वार्डन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

संबंधित समाचार