लोहिया संस्थान : आईआईटीआर और लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के बीच एमओयू

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : चिकित्सा अनुसंधान और अकादमिक सहयोग को नई मजबूती देने के उद्देश्य से सीएसआईआर-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च, लखनऊ तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के बीच एक दिन पूर्व शनिवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन संपन्न हुआ। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. मनीष कुमार वर्मा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए, जबकि संस्थान के श्वसन रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार वर्मा इस अवसर पर साक्षी के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ. कलैसेल्वी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समझौते के तहत दोनों संस्थान संयुक्त शोध परियोजनाओं, फैकल्टी/वैज्ञानिकों के अकादमिक आदान-प्रदान, प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं तथा सेमिनार आयोजित करेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए मार्गदर्शन, क्षमता-विकास और रिसर्च-आधारित सीखने के अवसरों को बढ़ाया जाएगा। एमओयू विशेष रूप से चिकित्सा विज्ञान, विषविज्ञान, जन-स्वास्थ्य तथा अन्य जैव-चिकित्सीय क्षेत्रों में सहयोग को केंद्रित करेगा। यह समझौता पाँच वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा और दोनों पक्षों की सहमति से इसकी अवधि आगे बढ़ाई जा सकेगी। दोनों संस्थानों ने उम्मीद जताई कि इस साझेदारी से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देशभर में मेडिकल रिसर्च, हेल्थ इनोवेशन और पब्लिक हेल्थ से जुड़े कार्यों को नई दिशा मिलेगी। साथ ही युवा शोधकर्ताओं को बेहतर मंच और समाजोपयोगी अनुसंधान को गति प्राप्त होगी। 

यह भी पढ़ें : सनातन विरोधियों को मुर्गा बनाओ : 'सनातन इन्फ्लुएंसर सम्मान' में बोले रेसलर खली

संबंधित समाचार