बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में रविवार को छह महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मेला, कथा, प्रवचन, कलश यात्राओं और भीड़ वाले समारोहों में टप्पेबाजी कर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। पकड़े गए सभी आरोपी वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर जिले के निवासी हैं।

जिसके पास से लाखों रुपए के चोरी गए गहने बरामद किए गए। सहायक पुलिस अधीक्षक / पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मेविश टॉक ने शाम को बताया कि 15 जनवरी को बांदा नगर में कलश यात्रा के दौरान कुछ महिलाओं के साथ चोरी और टप्पे बाजी की घटनाएं सामने आई थीं। घटना का मुकदमा पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया कर खोजबीन अभियान शुरू किया गया।

रविवार को मिली सूचना पर तत्काल अतर्रा रोड बाईपास पर मौके में पहुंची पुलिस ने एक कार में सवार छह संदिग्ध महिलाओं व दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उनके कब्जे से बांदा नगर में गत 15 जनवरी को आयोजित कलश यात्रा के दौरान चोरी गए सोने के 7 मंगलसूत्र, एक जंजीर और घटना में प्रयुक्त एक अर्टीका कार बरामद की।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गाजीपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के पसरही निवासी विनोद कुमार , जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव निवासी अनिल की पत्नी आशा, वाराणसी जिले के सिंधोरा थाना क्षेत्र के हीरामन पुर निवासी अजय कुमार, सोनी पत्नी विनोद कुमार, मीना पत्नी राम आसरे, कमली पत्नी नखरू, गीता पत्नी राजकुमार, रूपा पत्नी शिन्टू दो गुटों में बटकर भीड़भाड़ में आयोजित समारोह में पहुंचकर घटनाओं को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त आशा देवी कमली सोनी के विरुद्ध प्रयागराज चदौली वाराणसी ब बांदा में जघन्य अपराधों के अनेकों मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए गिरोह के पूरे नेटवर्क की जांच शुरू की गई और गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

संबंधित समाचार