Bareilly : धूप खिलने से मिली राहत, तेज हवाओं से लुढ़का पारा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले का मौसम तेज धूप खिलने से दूसरे दिन रविवार को भी खुशनुमा बना रहा। हालांकि तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दो दिन घने कोहरे के साथ कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद तीन दिन घने कोहरे का येलो अलर्ट है।

जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह प्रदेश में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बहराइच और अलीगढ़ के बाद सबसे कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शनिवार के तापमान से कम रहा। पार्कों और खुले स्थानों पर लोग धूप का आनंद लेते दिखे, लेकिन ठंडी हवा के चलते लंबे समय तक बाहर बैठना आसान नहीं रहा। 

शाम होते ही मौसम ने फिर करवट ली और ठंड में इजाफा महसूस किया गया। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सर्दी का असर बना रहेगा। सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। ऐसे में धूप के बावजूद सर्दी से निजात अभी मिलने के आसार नहीं हैं। अगले एक से दो दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ठंड भी बढ़ेगी।

 

संबंधित समाचार