IND vs NZ 3rd ODI: विराट कोहली का शानदार शतक व्यर्थ, न्यूजीलैंड के खाते में गए इस विकेट ने पलट दी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम वनडे मैच ने भारतीय क्रिकेट फैंस को गहरा सदमा पहुंचाया। टीम इंडिया को 41 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। यह ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत की सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की।

विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित करते हुए कमाल की पारी खेली, लेकिन यह भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। मैच का निर्णायक पल विराट के विकेट से पहले का एक और विकेट साबित हुआ, जिसने पूरी कहानी पलट दी।

भारत की उम्मीदें जगाईं विराट ने

338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 11 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर पर डटकर खेल दिखाया। उन्होंने पूरे दबाव में संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी की तथा अपने वनडे करियर का 54वां शतक पूरा किया। विराट ने 108 गेंदों पर 124 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी यह पारी भारत की जीत की सबसे बड़ी उम्मीद बनी रही।

हर्षित राणा ने बदला माहौल

जब भारत का स्कोर 178/6 हो गया था और हार नजदीक लग रही थी, तभी निचले क्रम के बल्लेबाज हर्षित राणा बल्लेबाजी के लिए आए। किसी को उनसे ऐसी तूफानी पारी की उम्मीद नहीं थी, लेकिन हर्षित ने कमाल कर दिया। उन्होंने महज 43 गेंदों में अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया। विराट के साथ सातवें विकेट के लिए उन्होंने 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में जीत की नई उम्मीद जगा दी। न्यूजीलैंड के गेंदबाज भी इस समय दबाव में दिखने लगे थे।

मैच पलटने वाला पल: हर्षित का आउट होना

मैच का टर्निंग पॉइंट 44वें ओवर में आया, जब हर्षित राणा 52 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जाने के तुरंत बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले चलते बने। इस दोहरे झटके ने दबाव विराट पर पूरी तरह डाल दिया। कुछ ही देर बाद विराट भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लॉन्ग-ऑफ पर कैच दे बैठे। इसके बाद बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके और भारत 46 ओवरों में 296 रनों पर सिमट गया।

न्यूजीलैंड की दमदार बल्लेबाजी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की शतकीय पारियों के दम पर 8 विकेट पर 337 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट चटकाए, लेकिन कुल मिलाकर यह कुल योग काफी बड़ा साबित हुआ।

न्यूजीलैंड की इस जीत ने इतिहास रच दिया है, जबकि भारत को घरेलू मैदान पर एक बड़ी नाकामी का सामना करना पड़ा। विराट की फाइटिंग पारी और हर्षित की बहादुरी के बावजूद टीम जीत से महज 41 रन दूर रह गई।

संबंधित समाचार