6 घंटे का इंतजार और सघन चेकिंग अभियान ... इंडिगो विमान में बम की अफवाह के चलते लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार: दिल्ली से बंगाल के बगडोरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट में बम होने की सूचना पर रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने बीडीएस, डॉग स्क्वायड और दमकल टीम के साथ निरीक्षण किया। विमान में सवार क्रू मेंबर और 230 यात्रियों की स्क्रीनिंग की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या बम मिलने की पुष्टि नहीं हुई। 

विमान के बाथरूम में टिश्यू पेपर मिला, जिसमें लिखा था कि फ्लाइट में बम है। इंडिगो के सुरक्षा अधिकारी विपिन की तहरीर पर सरोजनीनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस व एजेंसियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है। बम की अफवाह से खौफजदा यात्रियों को दिनभर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब साढ़े छह घंटे तक विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर खड़ा रहा।

इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6 ई-6650 ने रविवार को दिल्ली से बगडोरा के लिए उड़ान भरी। सूत्रों ने बताया कि विमान के बाथरूम में गए एक यात्री को टिशू पेपर पर बम होने की जानकारी लिखी मिली। उसने ये सूचना क्रू मेंबर को दी। क्रू मेंबर की ओर से सुबह 8:46 बजे विमान में बम होने की जानकारी डीजीसीए को दी गई। इसके बाद नजदीकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला लिया गया।

लखनऊ एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। सुबह करीब 9:15 बजे विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतार कर आइसोलेशन-वे पर पार्क कराया गया। फ्लाइट में सवार 230 यात्रियों, दो पायलट और पांच क्रू-मेंबर को बाहर निकाला गया। 

इसके पहले ही एयरपोर्ट प्रशासन से पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। जिस पर सरोजनीनगर पुलिस, एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा, बम स्क्वायड दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। कुछ देर में सुरक्षा एजेंसियां भी पहुंच गई। विमान में बम होने की जानकारी पर यात्री दहशत में आ गए। 

बम निरोधक दस्ते ने विमान में जांच की लेकिन विमान में कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। जांच टीम को बाथरूम में चिपका टिश्यू पेपर मिला, जिसपर लिखा था कि फ्लाइट में बम है। पुलिस ने टिश्यू पेपर को कब्जे में ले लिया है।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि फ्लाइट में कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला है। चेकिंग के बाद शाम 3:45 बजे विमान यात्रियों को लेकर बगडोरा के लिए रवाना हो गया। किसने ये हरकत की इसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : 
अग्निवीर भर्ती: 6 से 20 फरवरी तक आयोजन, 13 जिलों के अभ्यर्थी लेंगें हिस्सा

 

 

संबंधित समाचार