Do Deewane Seher Main Teaser OUT: सिद्धांत चतुवेर्दी मृणाल ठाकुर की इम्परफेक्ट लव स्टोरी का टीज़र जारी
मुंबई। मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर 'दो दीवाने सहर में' का टीज़र रिलीज हो गया है। ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म दो दीवाने सहर में का फर्स्ट लुक बेहद अनोखे अंदाज़ में सामने आने के बाद अब इस वन-ऑफ-ए-काइंड रोमांटिक ड्रामा का टीज़र भी रिलीज़ हो गया है। यह कहानी एक ऐसे प्यार की झलक देती है जो बिल्कुल रियल है, सरप्राइज़ से भरा हुआ है और सीधे दिल को छू जाता है।
जहां फर्स्ट लुक ने दो इम्परफेक्ट लोगों के बीच परफेक्ट प्यार का सपना दिखाया था, वहीं टीज़र एक मॉडर्न रोमांस का वादा करता है, जो किसी ऐसी याद जैसा महसूस होता है जिसे आप जाने-अनजाने अब तक संभाले हुए थे।पहले ही फ्रेम से रियल रोमांस की फील पकड़ता यह टीज़र लगभग-प्यार, प्यार के शायदों और उससे जुड़े अनगिनत संभावनाओं के सफर पर ले जाता है।
टीज़र को और भी खास बनाता है मेकर्स का वह ऑथेंटिक टच, जिसमें आइकॉनिक गाना 'दो दीवाने सहर में' को परफेक्ट बैकड्रॉप के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की प्रस्तुति 'दो दीवाने सहर में' में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है। इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयावर फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। 'दो दीवाने सहर में' 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
