इंस्पेक्टर मरांडी का किरदार निभाने वाले हीरो भैया, बोले-हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी 'वन टू चा चा चा' फिल्म...

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार : एक्शन और कॉमेडी से भरपूर बॉलीवुड फिल्म 'वन टू चा चा चा' सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म में इंस्पेक्टर मरांडी का किरदार निभाने वाले सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया का कहना है कि फिल्म फुल पैसा वसूल है। पूरे टाइम ये आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट करती रहेगी। 

फिल्म के प्रदर्शन के बीच सोमवार को हीरो भैया 'अमृत विचार' के लखनऊ ऑफिस पहुंचे। नायरा बनर्जी, अनंत जोशी, ललित प्रभाकर, हर्ष मायर, आशुतोष राणा, अभिमन्यु सिंह एवं मुकेश तिवारी जैसे बॉलीवुड कलाकारों से सजी इस फिल्म में इंस्पेक्टर मरांडी का जबरदस्त किरदार है। जहां उनके संवाद, टाइमिंग और कॉमिक अंदाज ने दर्शकों पर छाप छोड़ रहा है। 
खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हुई है। इसमें लखनऊ, मैनपुरी, सैफई, करहल, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं आगरा शामिल है। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे, रिंग रोड, नसीरपुर थाना, शिकोहाबाद मेला जैसी जगह भी फिल्माई गई हैं। डॉ. अभिषेक राज खेमका और रजनीश ठाकुर का निर्देशन है। नताशा शेट्टी, साजन गुप्ता और विजय लालवानी फिल्म के निर्माता हैं। 

छह साल बाद सिनेमा में वापसी

हीरो भैया ने वन टू चा चा चा के जरिये छह साल बाद सिनेमा में वापसी की है। वर्ष 2019 में उनकी फिल्म ‘ऑफिसर अर्जुन सिंह IPS’ का गीत ‘धत तेरे की’खूब वायरल हुआ था। दिल्ली के अक्षरा थिएटर से रंगमंच की दुनिया में कदम रखने वाले हीरा भैया ने सहारा टीवी के चाचा चौधरी से सीरियल की शुरुआत की थी। शरारत जैसे लोकप्रिया धारावाहिकों में अभिनय किया। 

‘इंतकाम –द परफेक्ट गेम’ में एक पत्रकार की भूमिका से डेब्यू किया। इसके बाद हिंदी फीचर फिल्म ‘जिला कन्नौज’ में उनके युवा मुख्यमंत्री के किरदार को भी खूब सराहना मिली। वहीं ‘राइफल गंज’ फिल्म का गीत “फांसी का झूला…”, जिसमें ओमपुरी जैसे दिग्गज अभिनेता भी थे-युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय रहा।

हीरो भैया सिनेमा के साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। जन समस्या मेला समिति भारत संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राजनीतिक चेतना के लिए काम करते हैं। मिशन जनसुनवाई चौपाल के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में नागरिक मुद्दों पर निरंतर कार्य कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, हीरो भैया जल्द ही वेब सीरीज़ ‘STF’ में एक बाहुबली किरदार में नजर आएंगे। उनकी आगामी फिल्में ‘तुम तक’ एवं एक अन्य अनटाइटल प्रोजेक्ट भी जल्द ही दर्शकों के सामने आने हाजिर होंगे।

ये भी पढ़ें : 
Do Deewane Seher Main Teaser OUT: सिद्धांत चतुवेर्दी मृणाल ठाकुर की इम्परफेक्ट लव स्टोरी का टीज़र जारी

संबंधित समाचार