योगी सरकार बनी मददगार... यूपी में हजारों युवाओं को विदेश में मिले रोजगार के अवसर
लखनऊ, अमृत विचार: श्रम एवं सेवायोजन विभाग की सक्रियता से अब प्रदेश के युवाओं को न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी सम्मानजनक और सुरक्षित रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन एमके शनमुगा सुंदरम के अनुसार, जनवरी से मार्च 2024 के बीच निर्माण श्रमिकों की टेस्टिंग, प्रशिक्षण और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें इजराइल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई।
अब तक लगभग 5,978 निर्माण श्रमिक इजराइल भेजे जा चुके हैं, जहां वे बेहतर वेतन, सुरक्षित कार्यस्थल और आधुनिक तकनीक के साथ काम कर रहे हैं। वर्तमान में 1,336 निर्माण श्रमिकों को प्रशिक्षण देने के बाद इजराइल भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसके अलावा 2,600 श्रमिकों की टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है। आवश्यक मानकों पर खरा उतरने वाले इन श्रमिकों को शीघ्र ही विदेश में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
योगी सरकार के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम यह है कि श्रम एवं सेवायोजन विभाग को जर्मनी, जापान, इजराइल और यूएई जैसे देशों से भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इन देशों में विशेष रूप से केयरिंग और नर्सिंग सेक्टर में रिक्तियां सामने आई हैं, जिससे प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं के लिए नए द्वार खुल रहे हैं।
