एआई मंथन 2026 में प्रदेश भर के स्टार्टअप का होगा महाकुंभ, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और शासन में AI के प्रयोग पर होगा मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित स्टार्टअप का सबसे बड़ा प्रदर्शन आयोजित होने जा रहा है। राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में चुनौतियां और शासन व्यवस्था में एआई के प्रयोग को लेकर प्रदर्शन होगा। इसमें प्रदेश भर के तकनीकी छात्र अपने स्टार्टअप का प्रदर्शन करेंगे। प्राविधिक विश्वविद्यालय में यह आयोजन 27 और 28 जनवरी को किया जा रहा है। यह विश्वविद्यालय का प्रमुख फ्लैगशिप इवेंट होगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप का चयन भी किया जाएगा।

एकेटीयू में एक विशेष एआई स्टार्टअप शोकेसिंग ज़ोन की स्थापना की जा रही है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कार्यरत 10 चयनित स्टार्टअप्स को अपने कार्यशील उत्पादों, प्रोटोटाइप और तकनीकी समाधानों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार स्टार्टअप्स का चयन पूरी तरह योग्यता एवं नवाचार आधारित प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, ताकि केवल उच्च संभावनाओं वाले स्टार्टअप्स को मंच मिल सके।

24 जनवरी तक स्टार्टअप कर सकते हैं आवेदन

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्टार्टअप आगामी 24 जनवरी की शाम 6 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक भवन के विश्वेश्वरैया हॉल में किया जाएगा, जबकि स्टार्टअप्स के स्टॉल एवं पंजीकरण की व्यवस्था प्रशासनिक भवन के भूतल पर है।

चयनित स्टार्टअप को मिलेगा अवसर

चयनित स्टार्टअप्स को राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, निदेशकों, विश्वविद्यालय नेतृत्व, नीति-निर्माताओं, सिविल सेवकों और स्टार्टअप इकोसिस्टम के प्रमुख प्रतिनिधियों से नेटवर्किंग का अवसर प्राप्त होगा। यह मंच बिज़नेस टू गवर्नमेंट सहयोग, संस्थागत साझेदारी तथा सरकारी पायलट परियोजनाओं के लिए माध्यम बनेगा।

इन विषयों पर स्टार्टअप होंगे चयनित

स्टार्टअप्स का चयन वास्तविक समस्याओं के समाधान, एआई के प्रभावी उपयोग, नवाचार, सामाजिक व आर्थिक प्रभाव, स्केलेबिलिटी और टीम की क्षमता जैसे मानकों के आधार पर किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शासन, स्मार्ट सिटी, साइबर सुरक्षा, फिनटेक, सस्टेनेबिलिटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत एआई आधारित स्टार्टअप्स इस कार्यक्रम में आवेदन के पात्र होंगे।

संबंधित समाचार