Bareilly : चार हजार किसानों के साथ चार करोड़ की लूट का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मंडल के बरेली आदर्श एग्रोटेक कम्पनी लिमिटेड और शुभकीर्ति प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड से जुड़े किसानों ने मंगलवार को मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी को ज्ञापन दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि बदायूं के थाना वजीरगंज के गांव बगरैन में उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के गोदाम से लगभग चार हजार किसानों का दस हजार क्विंटल धान और गेहूं लूट लिया गया है। 

इसकी कीमत चार करोड़ रुपये है। किसानों ने आयुक्त से एसआईटी गठित करने की मांग की है और न्याय दिलाने की अपील की है। धरने को संबोधित करते हुए संयोजक डॉ हरीश गंगवार ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी की मिलीभगत से लूट हुई है। भारतीय किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राकेश गंगवार ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों का उत्पीड़न करती है। 

सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर कांग्रेज के जिलाध्यक्ष असफाक सकलैनी व महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा आदि ने समर्थन दिया। समर्थन की घोषणा कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने की। विपिन पटेल, जगदीश शरन, खेम करन, प्रोफेसर यशपाल सिंह, जीतेन्द्र बाबू, राकेश गंगवार, जाहिद अली, अफसर अली, हरवंश पटेल, ओमपाल गंगवार, नारायण सिंह एवं लाल बहादुर गंगवार शामिल रहे।

संबंधित समाचार