लखनऊ विश्वविद्यालय में नियुक्त होंगे विजिलेंस अधिकारी, पदोन्नति व प्रशासनिक निर्णयों पर हुई बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं निदेशकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कॅरियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया। इस क्रम में निदेशक आईक्यूएसी को निर्देशित किया गया कि यूजीसी विनियम 2018 के प्रावधानों के अनुरूप वरिष्ठ आचार्य पद पर पदोन्नति हेतु चयन प्रक्रिया को सम्मिलित करते हुए एजेंडा 3 कार्य दिवसों के भीतर कुलसचिव को प्रेषित किया जाए।

कुलपति द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जिन विश्वविद्यालयों में करियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत शिक्षकों की वरिष्ठ आचार्य पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया पहले ही संपन्न हो चुकी है, उनकी सूचना व प्रक्रिया का विवरण संबंधित विश्वविद्यालयों से प्राप्त कर आईक्यूएसी को उपलब्ध कराया जाए। लखनऊ विश्वविद्यालय में अब तक विजिलेंस ऑफिसर की नियुक्ति नहीं की गई है। कुलपति ने कुलसचिव को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय में विजिलेंस ऑफिसर की नियुक्ति हेतु तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। इसके अतिरिक्त सभी संकायाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि आगामी विद्या परिषद, वित्त समिति एवं कार्य परिषद में प्रस्तुत किए जाने वाले समस्त प्रकरणों को संबंधित समितियों से अनुमोदन प्राप्त कर तीन दिवस के भीतर कुलसचिव कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

संबंधित समाचार