Bareilly: नालियों का पानी सड़क पर भरने से लोग परेशान, शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान
बरेली, अमृत विचार। वार्ड संख्या 80 के सैलानी रोड मोहल्ला सूफी टोला मोहल्ले में नालियों का पानी गलियों में भरे रहने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मस्जिद में आने वाले नमाजियों को सर्वाधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
पुराना शहर सैलानी रोड मोहल्ला सूफी टोला बारादरी मस्जिद के समीप रहने वाले लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मोहल्ले में ही प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ दिया था। मलबा नालियों में भर गया है। इस कारण गलियों के पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। पानी गलियों में भरा रहता है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। दुकानदारों ने बताया कि पानी भरे रहने से ग्राहक उनकी दुकान से सामान लेने के स्थान पर आगे बढ़ जाते हैं। उनकी दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है। इससे राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालकों को फिसलन का खतरा बना रहता है, वहीं पैदल चलने वालों के कपड़े और जूते खराब हो रहे हैं।
सैलानी रोड मोहल्ला सूफी टोला बारादरी के मोहम्मद तारिक ने बताया कि कई दिनों से सड़क पर पानी भरे रहने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। मुजाहिद ने बताया कि सर्वाधिक समस्या मस्जिद पर आने वाले नमाजियों को हो रही है। उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। मस्जिद गेट के आस-पास अत्यधिक जलभराव हो जाता है। इलाके के ही इमरान अली का कहना है कि सैलानी रोड मोहल्ला सूफी टोला बारादरी नाली के पानी को निकालने के लिए चार इंच का पाइप सीवर लाइन में डलवाया था।
वह भी बंद हो गया है। पाइप की सफाई के बाद ही जलभराव की समस्या से राहत मिल सकेगी। मोहम्मद अफनान ने बताया कि पानी के कारण सड़क पर पड़ा डिप अंदर घुस गया है। इस कारण वाहन चालकों के गिरने की संभावना बनी रहती है। पानी भरा होने से ग्राहक भी दुकान पर चढ़ने से परहेज कर रहे हैं। पार्षद वार्ड 80 के पार्षद सैय्यद रिहान अली के मुताबिक अवैध अतिक्रमण तोड़ने के कारण नाली में मलबा भर गया है, इसलिए पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। उक्त मामले से नगर निगम को अवगत करा दिया गया है। शीघ्र समस्या का समाधान हो जायेगा।
