वाराणसी में गो तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ हुए एक्शन, 2025 में 42 अभियोग पंजीकृत... 111 गिरफ्तार
वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने 2025 में गो तस्करी के विरुद्व 42 अभियोग पंजीकृत कर 111 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार देर शाम कैंप कार्यालय में पशु तस्करी के मामलों की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2025 में गो-तस्करी के विरुद्ध 42 अभियोग पंजीकृत किए गए तथा 111 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 11 गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में 43 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई, तीन अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट लागू किया गया तथा 11 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।
पुलिस आयुक्त बताया कि गो-तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा संगठित गिरोहों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के गो-तस्करों के खिलाफ तत्काल हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया शुरू करने तथा अन्य जनपदों से समन्वय स्थापित कर निगरानी के लिए आवश्यक पत्राचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
गो-तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार जब्त करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। गो-तस्करी गिरोहों के गैंग लीडरों की पहचान कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के सीडीआर, व्हाट्सएप कॉल तथा मोबाइल विवरणों का विधिक विश्लेषण कर साक्ष्य संकलन करते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
