Bareilly : चिट फंड सहायक रजिस्ट्रार के पीएसओ पर जानलेवा हमला, डयूटी जाते समय झोलाछाप ने की वारदात
बरेली, अमृत विचार। डयूटी जा रहे चिट फंड सहायक रजिस्ट्रार के पीएसओ पर एक झोलाझाप ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। आरोपी ने झोलाझाप ने जान से मारने की धमकी देकर उनकी स्कूटी भी तोड़ दी। पीएसओ की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
बारादरी थाना क्षेत्र के डोरा गौटिया निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि वह चिट फंड सहायक रजिस्ट्रार के कार्यालय में पीएसओ के पद पर तैनात है। बुधवार की दोपहर को वह घर से से स्कूटी से डयूटी जा रहा था। जैसे ही वह लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा तभी पहले से घात लगाए बैठे झोलाझाप जयवीर ने जान से मारने की नीयत से धारधार हथियार से हमला कर दिया।
जिसमें उसे काफी चोटे आई। इसके अलावा आरोपी ने गाली गलौज करके स्कूटी भी तोड़ दी। उसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बारादरी पुलिस ने जयवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
